Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की स्थापना व्यापारिक संगठने के हितो के लिए : दौलतानी

पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और उदयपुर में मारे गये व्यापारी की दिवंगत आत्मा की मुक्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई
पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और उदयपुर में मारे गये व्यापारी की दिवंगत आत्मा की मुक्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित अनेक संगठनों के पदाधिकारियो की मीटिंग गुरू नानक गुरूद्वारा गंज के सामने स्थित होटल रीगल में पूर्व पार्षद व आगरा गेट व्यापारिक संघ के संरक्षक भागचन्द दौलतानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता करते हुए भागचन्द दौलतानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों के हितो के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा से ही आम जन और व्यापारिक संगठनो तथा व्यापारियों के हितो के लिए कार्यरत है।

महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने महासंघ के बीस वर्ष पूर्व से लेकर संगठन की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की और स्वर्गीय मोहन लाल शर्मा के अध्यक्षीय कार्यकाल की जानकारी प्रदान प्रदान की। दरगाह बाजार के संरक्षक और महासंघ के सलाहकार जोधा टेकचन्दानी ने बताया कि अच्छे व्यापार के लिए सबको साम्प्रदायिक सदभाव और भाईचारा बनाये रखने के लिए सबको अनुरोध करना होगा। व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने व्यापारिक हितो के लिए बाजारो के युवा अध्यक्षों को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की बात कही। पुलिस लाईन्स के अध्यक्ष रणवीर सैनी और सदर बाजार के अध्यक्ष महासंघ के सलाहकार अशोक मुदगल ने प्रदूषण रोकने के लिए प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री को शहर में बनने पर बंदिश और शहर में प्रवेश करने के अवसर पर ही रोकने की मांग की। महावीर सर्किल व्यापारिक संध के महासचिव दिनेश यादव और गंज के सचिव पुखराज जंगम ने बाजारो में खानाबदोशो की समस्या की बात कही। 

गंज के संगठन सचिव मंगल सिंह, प्रचार सचिव आसन तेजवानी, कचहरी रोड के सचिव व महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी, रमेश लालवानी, अशोक मुदगल, महेन्द्र बंसल, चितलेश बंसल, अजय कुमार, किशन सिंह राव, जोधा टेकचन्दानी, अमित गोयल, अरविन्द माथुर, गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने कचरा संग्रहण शुल्क के निर्णय को शीध्र वापिस लेने की मांग की। अन्त में पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और उदयपुर में मारे गये व्यापारी की दिवंगत आत्मा की मुक्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ