Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीए के भूखण्डों की ई-नीलामी 2 से 5 अगस्त तक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी 2 से 5 अगस्त तक विभिन्न योजनाओं में भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। भूखण्ड ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से बेचे जाएंगे।

एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल जनाना हॉस्पिटल के पास व्यावसायिक योजना में 16, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय योजना में 9, गणेश गुवाडी आवासीय में 7, कोटडा आवासीय मय व्यावसायिक में 6, ट्रान्सपोर्ट नगर व्यावसायिक योजना में 6, पंचशील नगर आवासीय योजना में 5, कोटडा आवासीय योजना में 4, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार आवासीय योजना में 3, चन्द्रवरदाई नगर आवासीय योजना में 3, बी.के. कौल नगर आवासीय योजना में 2 सहित कुल 60 भूखण्डों की नीलामी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी भूखण्ड नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ विक्रय किए जाएगें। इच्छुक व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नगरीय विकास विभाग ने राशि जमा कराने के सम्बन्ध में भारी छूट प्रदान कर रखी है। इसके तहत तीन दिवस में 15 प्रतिशत राशि, 240 दिवस में 35 प्रतिशत राशि तथा शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिवस में जमा कराई जा सकती है। भूखण्डों की जानकारी व आनलाईन नीलामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 6377531554 अथवा 9828078227 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्राधिकरण ने अपनी पसंद के भूखण्ड लेने की प्रक्रिया भी जारी रखी है। इच्छुक व्यक्ति योजना का नाम एवं भूखण्ड संख्या लिखकर आवेदन कर सकते है या एडीए की वेबसाईट urban.rajasthan.gov.in/ada पर मेल भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ