Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्त भारत अभियान : नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जाएगा जागरूक

नशा मुक्त भारत अभियान : नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जाएगा जागरूक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह समिति अभियान में विभिन्न विभागों तथा कार्यकारी एजेन्सीयों के मध्य समन्वय का कार्य भी करती है। इस बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर ने नई पीढ़ी को नशे से बचाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों को नशे तथा उसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में नशामुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दिन नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए गतिविधियों का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि नशा मुक्त जिला बनाने के लिए अगस्त माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट, गाइड, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा तथा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर जानू, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एम. जोधा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी शर्मा एवं भगवती प्रसाद शर्मा, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक धर्मपाल मीना, जिला बाल संरक्षण ईकाई की सहायक निदेशक रूची मौर्या, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह, जिला युवा अधिकारी जयेश मीना, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल की क्षमा कौशिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ