प्रीमियम का पदस्थापना समारोह संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम का पदस्थापना समारोह फॉयसागर रोड स्थित होटल ग्रैंड जेनिया में अनेक सेवा कार्यो के साथ मनाया गया । लायंस मार्केटिंग के चैयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायनेस्टिक वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष लायन अजय गोयल, सचिव लायन अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अशोक शर्मा सहित नवगठित कार्यकारिणी को पदस्थापना अधिकारी मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमेन लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया ।
इस अवसर पर लायन संजय भंडारी ने कहा कि आप अपनी सुविधा व क्षमता के अनुसार सेवा कार्य करे । लेकिन उसकी सार्थकता भी हो। किसी पीड़ित या वंचित व्यक्ति को सेवा से खुशी व तसल्ली मिले । समारोह के विशिष्ट अतिथि अजमेर नगरनिगम महापौर बृजलता हाड़ा ने कहा कि लायंस ने सेवा कार्यो के कारण विशिष्ट पहचान बनाई है। एक तरह से लायंस सेवा का पर्याय बन गया है ।
कार्यक्रम संयोजक लायन विनोद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारियों, केबिनेट मेम्बेर्स, लायन सदस्यों सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों सेवा कार्य भी सपन्न कराए गए । जिनमे लायन आर पी गुप्ता द्वारा अपना घर मे नाश्ता, लायन विजय त्रिवेदी एवम लायन स्नेहलता गुप्ता द्वारा 30 बच्चो की स्कूल ड्रेसस, पृथ्वी मसाला की ओर से स्कूल में वाटर कूलर, लायन आशीष अग्रवाल की ओर से पाठ्य सामग्री, लायन दिनेश सिन्हा द्वारा स्टेशनरी, लायन अजय अग्रवाल द्वारा 2 पंखे, लायन आशीष गोयल द्वारा सिलाई मशीन शामिल है । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । लायन वंदना गोयल ने ध्वज वंदना पढ़ी । लायन अनिल उपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा, लायन राजेन्द्र सनाढ्य, लायन अनंत विजयवर्गीय , पार्षद रूबी जैन सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ