अजमेर (AJMER MUSKAN)। भीम में ड्यूटी के दौरान घायल कॉन्सटेबल भजे राम से मिलकर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने मुलाकात की।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि भीम में ड्यूटी के दौरान हमले में घायल कॉन्सटेबल भजे राम का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। कॉन्सटेबल के उपचार तथा तबियत में सुधार के सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने जिला कलेक्टर अंश दीप के साथ मुलाकात कर जानकारी ली। भजे राम वर्तमान में मेडिकल आईसीयू में उपचाररत है।
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान भजेराम ने सम्पूर्ण घटनाक्रम के बारे में संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर को अवगत कराया। उन्होंने हाल चाल जानने के साथ ही चिकित्सकों से भी रिकवरी के सम्बन्ध में चर्चा की। डॉ. श्याम भूतड़ा एवं डॉ. अरविन्द खरे को बेहतरीन उपचार सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा पूर्व में घायल संदीप चौधरी से भी मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। चौघरी केपूर्ण उपचार के लिए भी निर्देश प्रदान किए।
0 टिप्पणियाँ