Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन शहरों के संग अभियान : संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया शिविरों का निरीक्षण

प्रशासन शहरों के संग अभियान : संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया शिविरों का निरीक्षण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए शिविरों का संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा द्वारा निरीक्षण कर पट्टे वितरत किए गए।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान को विभिन्न छूटों तथा रियायतों के साथ 15 जुलाई से पुनः आरम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार से सम्पर्क कर आवेदन लिए जा रहे है। इन आवेदनों के अनुसार पात्र व्यक्तियों के कार्य किए जा रहे है। क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करने तथा पट्टे वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर में अजमेर उत्तर तथा अर्जुन लाल सेठी नगर में अजमेर दक्षिण जोन के शिविर आयोजित हुए। दोनो शिविरों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित नागरिकों से चर्चा की गई। विभिन्न कार्यों के निस्तारण में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर अधिकारियाें को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आमजन को लाभान्वित करने के लिए अधिकाधिक पट्टे जारी करने के लिए कहा। अभियान में पट्टे के लिए आवेदित प्रत्येक फाईल पर नियमानुसार कार्यवाही हो। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ही मौका निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर डिमाण्ड नोट जारी किया जाए। साथ ही अभियान अवधि में पट्टा जारी कर आमजन तक सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों का लाभ पहुंचाया जाए।

अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उत्तर एवं दक्षिण जोन में कॉलोनीवार अलग-अलग शिविर लगाएजा रहे है। इसका कार्यक्रम निर्धारित कर आमजन को आवेदन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शुक्रवार को 108 पट्टे वितरण के लिए तैयार किए गए। इनमें से 10 पट्टों का वितरण संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ