Ticker

6/recent/ticker-posts

गैर वानिकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

गैर वानिकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर वन मण्डल के अधीनस्थ क्षेत्रों में गैर वानिकी गतिविधियों की रोकथाम तथा वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनके समय पर प्रभावी रेस्क्यू किए जाने के लिए अजमेर वन मण्डल में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया हैं। इसका दूरभाष संख्या 0145-2429796 हैं।

उप वन संरक्षक लखन सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में किसी भी प्रकार के रेस्क्यू किए जाने वाले वन्यजीवों एवं गैर-वानिकी गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सूचना दी जा सकती हैं। इस वन मण्डल के अधीन रेंजों के क्षेत्रीय वन अधिकारियों के मोबाईल नम्बरों पर भी सूचना से अवगत कराया जा सकता हैं।क्षेत्रीय वन अधिकारी अजमेर श्री सौरभ जैन के मोबाईल नम्बर 7597724769, ब्यावर जोगेन्द्र सिंह शेखावत के मोबाईल नम्बर 8079078503, किशनगढ जगदीश प्रसाद शर्मा के मोबाईल नम्बर 9829223260,नसीराबाद एवं सरवाड़ जितेन्द्र सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9929239628 तथापुष्कर कैलाश गुर्जर के मोबाईल नम्बर 9887742046 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ