Ticker

6/recent/ticker-posts

नम्रता एवम आदर के साथ की गई सेवा सराहनीय : दवे

नम्रता एवम आदर के साथ की गई सेवा सराहनीय : दवे

लायंस क्लब पृथ्वीराज का पदस्थापना समारोह सम्पन्न

नम्रता एवम आदर के साथ की गई सेवा सराहनीय : दवे

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
  दीन दुखियों की सेवा करना लायंस का परम ध्येय है । लेकिन यही सेवा नम्रता एवम आदर के साथ की गई हो तो उसका महत्व और ज्यादा हो जाता है । सम्मान के साथ पीड़ित को गले लगा लिया तो उसकी खुशी की कोई सीमा नही ।  उक्त उदगार पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने बी के कौल नगर स्थित होटल अंटाटीलका में आयोजित लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की वर्ष 2022-23 की नवीन कार्यकारिणी के पदस्थापना समारोह में व्यक्त किए।  

लायंस मार्केटिंग के चैयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि समारोह में पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने  चार्टर डे का महत्व बताते कहा कि चार्टर क्लब के लिए उत्साह व खुशी का कार्यक्रम है । क्लब को 24 साल होना गर्व की बात है । इससे जाहिर है क्लब सेवा के नित नए आयाम स्थापित करता है । आज क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली , सचिव लायन सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता एवम नवीन कार्यकारिणी को उनके पद के दायित्व का बोध करातें हुए शपथ ग्रहण करा कर पदस्थापित कराया गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल भी मौजूद थे । ध्वज वंदना लायन संतोष पंचोली ने पढ़ी । कार्यक्रम का संचालन  लायन सत्येन्द्र जैन ने किया । स्वागत उद्बबोधन लायन नीरज दोसी ने दिया । सचिव प्रतिवेदन लायन राजेन्द्र गांधी ने पढ़ा । सेवा कार्यो के तहत लायन विनय गुप्ता की ओर से तीन डस्टबीन, लायन आभा गांधी की ओर से आंगनवाड़ी के बच्चो के लिए पाठ्य सामग्री एवम स्टेशनरी, लायन संतोष पंचोली की ओर से स्कूली छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड प्रदान किये गए । 

समारोह में अतिथियों द्वारा क्लब सदस्यों लायन शशि गुप्ता, लायन अरुण जैन, लायन सीमा शर्मा, लायन ज्योति दोसी, लायन प्रभा गुप्ता, लायन शशि जैन  को पिन लगाकर सम्मानित किया गया ।  अंत मे क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा, लायन निरंजन बंसल, लायन वीरेंद्र पाठक सहित विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स, माइक्रो केबेनिट सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ