Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जातोई दरबार में चालिहो महोत्सव का शुभारंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वामी दाँ॒दूराम साहिब जी के नगीना बाग में जतोई दरबार स्थित दुनिया की सबसे बड़ी झूलेलाल साहिब जी की मूर्ति पर चालिहो महोत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई शनिवार को शाम 6:00 बजे हुआ।

सेवादार फतनदास ने बताया कि आज पहले दिन बहिराणा साहिब की ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। जल एवं ज्योत की पूजा की गई। इस दौरान सुख शांति एवं हरियाली, खुशहाली की कामना के लिए वरुणावतार इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा, पल्लव व अरदास की गई।

शनिवार से सिंधी समाज द्वारा 25 अगस्त गुरुवार तक 40 दिन कठिन उपवास रखे जायेंगे। चालीस दिवसीय महोत्सव के दौरान हर गुरुवार को शाम 5:30 बजे से बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दरबार साहिब में झूलेलाल जी की मूर्ति के आगे नियमित आरती, पल्लव, प्रार्थना के साथ धार्मिक पूजन होगा जो 25 अगस्त तक चलेगा।

शनिवार को ये प्रोग्राम भगत अजीत एण्ड पार्टी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दरबार के सेवादार राजेश खटवानी, नन्दकिशोर सखरानी, तुलसी रामचन्दानी, खितेश टहिलयानी, कुमार सखरानी, राहुल थारवानी, हर्षुल थारवानी, नरेश सीतलानी, अनिल कुमार तलरेजा उपस्थित थे। दरबार की सारी संगत ने धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ