Ticker

6/recent/ticker-posts

जातोई दरबार में चालिहा महोत्सव 16 जुलाई से

जातोई दरबार में चालिहा महोत्सव 16 जुलाई से

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में दुनिया की सबसे बड़ी झूूलेलाल साहब की मूर्ति पर चालीहो महोत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई शनिवार से होगा।

सेवादार फतनदास ने बताया कि पहले दिन बहिराणा साहब की ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। सिंधी छेज नृत्य होगा। जल एवं ज्योति की पूजा की जाएगी। इस दौरान सुख शांति एवं हरियाली, खुशहाली की कामना के साथ सिंधी समाज द्वारा 25 अगस्त तक 40 दिन कठिन उपवास रखे जाएंगे। सिंधी समाज निरंतर जल देवता वरुणावतार इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा आराधना में लीन रहेगा। चालीस दिवसीय महोत्सव के दौरान हर गुरुवार को बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दरबार में नियमित आरती, पल्लव प्रार्थना के साथ धार्मिक पूजन होगा जो 25 अगस्त तक चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ