Ticker

6/recent/ticker-posts

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम में बालिकाओं को किया जागरूक

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम में बालिकाओं को किया जागरूक

संकोच न कर, बताए अपनी व्यथा - अंशु बंसल

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम में बालिकाओं को किया जागरूक

अजमेर (AJMER MUSKAN)
। राज्यसरकार द्वारा बालिकाओं के लिए नवाचार अभियान चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सोमवार को राजकीय गर्ल्स स्कूल क्रिश्चियन गंज में जागरूकता के लिए मुहिम की शुरुआत की गई । 

लायंस मार्केटिंग के चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बालिकाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, अन्य समस्याओं के लिए अपनी व्यथा को खुलकर बोलने के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने कहा कि आज के मॉर्डन युग मे शर्म से काम नही चलता । पहले अशिक्षित,लोकलाज, अज्ञानतावश, समुचित जानकारी न होने से अत्याचार व अन्याय सहन कर लेते थे । अब ऐसा नही है । हमे हर गलत कार्य का विरोध करना करना चाहिए । स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत की चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमें परिजन, अभिभावक, शिक्षक से बिना संकोच के संपर्क करना चाहिए । वे निश्चित रूप से हमारा मार्गदर्शन करते हुए हमारी व्यथा का हल निकालेंगे ।  

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, रुचिका जाग्रत, दीपा चौहान, अल्पना खंगारु, मंजू मदान, अभिलेखा शर्मा सहित शाला स्टाफ व क्षेत्रवासी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ