Ticker

6/recent/ticker-posts

एचकेएच स्कूल फाउंडेशन डे पर रक्तदान शिविर आयोजित

एचकेएच स्कूल फाउंडेशन डे पर  रक्तदान शिविर आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रक्तदान महादान कहा जाता है विपत्ति की घड़ी में इसी रक्त से लोगों की जान बचाई जाती है। एचकेएच स्कूल के फाउंडेशन डे पर  एचकेएच स्कूल एवं रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के  तत्वावधान से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन गुरुवार को स्कूल परिसर में किया गया। डोनेट ब्लड एंड सेव लाइफ से चलाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में एचकेएच स्टाफ एवं रोटरी मेट्रो के सदस्यों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना ब्लड डोनेट किया। 

एचकेएच स्कूल की  एडमिन हेड  किरण ठाकुर ने कहा कि रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो ना केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है। इस दौरान रोटरी मेट्रो के अध्यक्ष नरेश भाटिया ने युवाओं के अलावा अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की अपील की। जिससे कि जिले की ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण आने वाली परेशानियों को दूर कर मरीजों की जान को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि रोटरी मेट्रो द्वारा आगे भी इसी तरह के ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे।   

एचकेएच स्कूल के  अध्यक्ष  एवं रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि इस कैंप में 60 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। डोनर का ब्लड लेने से पहले सैंपल की जांच की गई। स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से कई लोगों का ब्लड लेने से मना कर दिया गया। 

शिविर में रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के अध्यक्ष रोटेरियन नरेश भाटिया,  सचिव मुरली वाधवानी, दीपक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे मीना भाटिया, रोटे विनीत रियावाला, चंद्र मंघाणी, कमल साहनी, अजय ठाकुर , रोशनी साहनी, किरण ठाकुर  डिंपल जेठानी, सुंदर  मटाई  एवं रोटे अविनाश भुज ने सराहनीय सहयोग किया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त वीरोंं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ