Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटिया अध्यक्ष वाधवानी सचिव और अग्रवाल कोषाध्यक्ष बने

भाटिया अध्यक्ष वाधवानी सचिव और अग्रवाल कोषाध्यक्ष बने

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के ट्रेनर जगदीश वछानी ने बताया की क्लब का पदस्थापन समारोह संपन हुआ।

समारोह के मुख्य अथिति प्रांतपाल रोटेरीयन राजेश चुरा रहे वछानी ने बताया कि प्रांत पाल द्वारा रोटरीयन नरेश भाटिया को अध्यक्ष, एम टी वाधवानी को सचिव और दीपक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। क्लब की पूर्व अध्यक्ष वर्तमान असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन मीना भाटिया ने अपने कार्यकाल में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया।

रोटरीयन दीपक अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर प्रांतपाल चुरा द्वारा क्लब के बोर्ड  मेंबर्स जिनमें  रोटेरियन रमेश मोयल,दीपक केसवानी,डॉ नीरज गुप्ता, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ राजकुमार  खासगीवाला, डॉ देवेंद्र गोयल, रोटेरियन हरीश लखियानी, आशीष हरजानी, कमल साहनी, ज्योति चंदवानी, डिंपी जयसिंघानी, मधु चौधरी, देवेंद्र गोयल, डॉ. मीनल  खासगीवाला, रोटेरियन अजय ठाकुर, चंद्र मंघाणी, विनीत रिया वाला  को भी शपथ दिलाई गई। इस समारोह में  विभिन्न क्लबों से पधारे हुए पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। अंत में एम टी वाधवानी ने सभी  का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ