Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को नमन किया

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को नमन किया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के स्मृति दिवस के अवसर पर जन सेवा समिति अजमेर, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट, अजयमेरू सेवा समिति, बाबा दीप सिंह सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के सर्वधर्म पदाधिकारियों द्वारा उनको नमन किया गया। जन सेवा समिति की महिला विंग की उपाध्यक्ष शहनाज खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के कारण यहां के निवासियो को उनकी मान्यता के अनुसार उनका धर्म मानने का अधिकार है। भारत में सबके मानव अधिकारों की रक्षा भी होती है। उपाध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी ने कहा कि पाकिस्तान एवं अन्य देशो में लोगो के मानव अधिकारों की रक्षा उचित नही होने के कारण विश्व के अनेक देशो के लोग भारत में आकर रहने लगते हैं, जिनमे पाकिस्तान प्रमुख है।

जन सेवा समिति के संस्थापक महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। कलाम ने देश के महान वैज्ञानिक के रूप में कार्य करते हुए भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया और भारत रत्न, हूवर मेडल, पदम विभूषण से सम्मानित भी हुए हमें ऐसे देश भक्त पर गर्व है। प्रियेश लालवानी ने बताया कि उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडू में और निधन 27 जुलाई 2015 को शिलोंग में हुआ। 

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को नमन करने वालो में बदरुद्दीन कुरेशी, अनवर हुसैन घोसी, पण्डित दिनेश शर्मा गुरू, सरदार बलबीर सिंह, सागर मीणा, पण्डित जागेश्वर निर्मल, रमेश लालवानी, पण्डित दामोदर दाधीच, अशोक बुन्देल, रवि आडवानी, शराफत हुसैन घोसी, उषा देवी जैन, गोविन्द लालवानी, किशोर विधानी, पुखराज जंगम सहित अन्य ने कलाम को पुण्य तिथि पर नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ