अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के अवार्ड सेरेमनी समारोह अलंकरण उदयपुर के मेवाड़ पैलेस गार्डन के सभागार में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर शौर्य की अध्यक्ष लायन अंशु बंसल को श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया एवम प्रान्त की प्रथम महिला लायन लता भंडारी भी उपस्थित थे । पूर्व प्रान्तीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड लायन ममता विश्नोई को मिला । इसी तरह लायंस क्लब वेस्ट के सचिव लायन प्रदीप बंसल को उल्लेखनीय योगदान के लिए डिस्ट्रिक्ट अवार्ड प्रदान किया गया । क्लब पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिय सभी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ