विद्यालयों में होंगे रोड सेफ्टी क्लब गठित
बेस्ट रोड सेफ्टी विद्यालयों को मिलेंगे अवार्ड
अजमेर (AJMER MUSKAN)। बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन संबंधी स्थायी समिति की बैठक गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार में आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट ने कहा कि स्कूली बच्चों में सुरक्षित परिवहन के लिए उच्चतम न्यायालय, केन्द्र सरकार, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं परिवहन तथा सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशो की शत प्रतिशत पालना के सम्बन्ध में बाल वाहिनी की स्थाई समिति का गठन किया गया है। इसकी बैठक में इस सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे। यह कार्य 15 दिवस में किया जाना आवश्यक है। बाल वाहिनी वाहनों के समस्त पंजीयन, फिटनेस, प्रदूषण, बीमा एवं परमिट संबंधी दस्तावेज पूर्ण करेंगे। समस्त वाहन चालकों का फोटो युक्त आईडी कार्ड जारी होना चाहिए। इसके अलावा परिवहन में लगे समस्त स्टाफ का पुलिस वेरिफेकेशन भी आवश्यक है। वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा पेटी, अग्निशमन यंत्र एवं पीने का पानी होना चाहिए। केवल फिट तथा जीपीएस युक्त वाहन ही लगे विद्यार्थियों के लिए लगे हो। विद्यार्थियों के चढ़ने उतरने का स्थान सीसीटीवी कैमरे की सीमा में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रत्येक बच्चे के विद्यालय आने-जाने के साधन की पूरी सूचना तैयार की जाएगी। विद्यार्थियों के आवागमन में लगी स्कूल बस एवं अन्य वाहनों के जानकारी भी देनी होगी। विद्यार्थी वैध ड्राइविंग लाईसेंस होने पर ही अपना वाहन लेकर आ सकेंगे। बाल वाहिनी योजना से जुडे़ समस्त विद्यालयों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जा कर जानकारियों को साझा किया जाएगा। स्कूल वाहनों से बच्चों को चढ़ाने-उतारने का कार्य स्कूल परिसर के अदंर ही किया जाए। इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात को पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि इन वाहनाें में चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 को लिखवाना अनिवार्य होगा। समस्त स्कूल अपने वाहन चालकाें की नेत्र जांच 15 दिवस में करवाकर पालना रिपोर्ट भेजेंगे। समस्त कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को कोरोना की डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाए।समस्त स्कूल प्रतिनिधीयो एवं संचालकों द्वारा उनके स्कूल में आने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओ के मॉड ऑफ ट्रांसपोर्टकी सूचना एक माह में सकंलित करेंगे। इसके लिए अभिभावकाें द्वारा दिये जाने वाले फार्म का प्रारूप समिति के द्वारा निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त से जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें समस्त बाल वाहिनी, स्कूल बसों एवं अन्य वाहनों तथा उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिले में बाल वाहिनी के रूप में संचालित होने वाले वाहनों के विरू़द्ध सघन चैकिग अभियान पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क सुऱक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। मोटरवाहन अधिनियम के नियम एवं निर्धारित सुरक्षा मानकों का अभाव अथवा उल्लंघन पाए जाने पर संबधित वाहन स्वामी और वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 15 दिवस पश्चात जिले की समस्त स्कूलों का निरीक्षण करवाकर निर्देशो की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। पालना नहीं करने वाले स्कूलों की विरूद्ध नियमसंगत कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक निमार्ण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थित समस्त स्कूलाें के बाहर स्कूल जोन घोषित कर बोर्ड लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। अजमेर जिले में बाल वाहिनी योजना के समस्त प्रावधानाें की पालना के लिए प्रेरित किये जाने के लिए जिले के समस्त स्कूलो के लिए मोस्ट सेफ स्कूल अवार्ड अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत जिले के समस्त स्कूलों को बाल वाहिनी योजना के तहत समस्त निर्देशो की पालना करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। इसके पश्चात माह सितम्बर से दिसम्बर के मध्य जिले की समस्त स्कूलों का बाल वाहिनी योजना के परिपेक्ष में की गयी पालना की समीक्षा पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी । समीक्षा के पश्चात श्रेष्ठतम प्रथम तीन मोस्ट सेफ स्कूलों के रोड सेफ्टी क्लब, एवं बाल वाहिनी वाहन चालकाें का चयन कर माह जनवरी 2023 में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का जिला स्तरीय समारोह में सम्मान होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सीबीएससी के अनिल कुमार जैन, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, राजीव कुमार विजय, मुकुल वर्मा एवं प्रकाश टहलियानी, उप पुलिस अधीक्षक शमशेर खान, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचंद, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी शर्मा एवं भगवती प्रसाद सहित समस्त विद्यालयों एवं बाल वाहिनी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ