अजमेर (AJMER MUSKAN)। नगीना बाग जतोई दरबार में झूलेलाल साहिब के चालिहो उत्सव में गुरुवार को छठे दिन बहराणा साहिब रखा गया। जिसमें पवित्र ज्योत जलाकर झूलेलाल साहिब की विशाल प्रतिमा के आगे पल्लव, आरती, प्रार्थना व अरदास की गई। संगत में काफी लोगों ने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पल्लव डलवाये। इस दरबार में हर इंसान की मन की मनोकामना पूरी होती है।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि झूलेलाल चालिहो में रोज शाम को आरती, पल्लव की जाती है, व हर गुरुवार को शाम को बहराणा साहिब का आयोजन किया जायेगा।
गुरुवार को बहराणा साहिब में दरबार की काफी संगत ने आकर धर्म लाभ प्राप्त किया। इसमें दरबार के सेवादार राजेश खटवानी, राजू दोलतानी नन्दकिशोर सखरानी, तुलसी रामचन्दानी, खितेश टहिलयानी, कुमार सखरानी, राहुल थारवानी, हर्षुल थारवानी, नरेश सीतलानी का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ