Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम : सर्तकता जांच में लापरवाही बरतने पर सहायक अभियंता निलंबित

दो अभियन्ताओं को मिली चार्जशीट

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने ली विजिलेंस विंग की बैठक

बिजली चोरों पर र्कायवाही में और तेजी लाएं अधिकारी - निर्वाण

डिस्कॉम : सर्तकता जांच में लापरवाही बरतने पर सहायक अभियंता निलंबित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने सर्तकता जांच में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त र्कायवाही करते हुए सहायक अभियंता राहुल चवल को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता के.सी.मीणा एवं सहायक अभियंता आर.पी.बैरवा को चार्जशीट दी गई है। निलंबन काल मे सहायक अभियंता राहुल चवल का मुख्यालय राजसमंद रहेगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने मंगलवार को पंचशील स्थित मुख्यालय पर विजिलेंस विंग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक द्वारा वृत्तवार सभी अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की गयी। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को डिस्कॉम एमडी निर्वाण ने फटकार लगायी । एक सहायक अभियंता को निलंबित एवं एक अधिशासी तथा अभियंता तथा एक सहायक अभियंता को चार्जशीट देकर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की है।

प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में जाकर हाई वैल्यू कंज्यूमर तथा अधिक छीजत वाले फीडरों की निरंतर सघन जांच करें। इससे फीडर पर होने वाली छीजत में कमी आएगी तथा निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि हाई वैल्यू कंज्यूमर के यहां विद्युत खपत के अनुसार बिलिंग होना सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी सर्तकता अधिकारियों को नियमित रूप से इन उपभोक्ताओं के यहाँ सघन जांच करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अलसुबह बिजली चोरी से संभावित क्षेत्रों में छापे मारें। चोरी पायी जाने पर बिजली चोरों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने सभी सर्तकता अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सघनता से जांच करे। कई घरों में एसी लगे हुए होते हैं लेकिन उपभोग कम होता है। ऎसे कनेक्शनों की आवश्यक रूप से जांच की जाए। अधिकारी योजनाबद्ध रूप से छीजत में कमी लाने के लिए काम करें। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिए कि अजमेर डिस्कॉम के सभी वृत्तों के अधीन हाईवे पर स्थित होटलों व ढाबों की सघन जांच करें। इससे विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा एवं राजस्व में भी बढोतरी होगी। उन्होनें कहा कि नागौर, उदयपुर, झुंझुनूं के ऎसे उपखण्ड जहां पर टी एण्ड डी लॉस अधिक है वहां पर फीडर वाइस जांच कर लॉसेस में कमी लाए।

बैठक में प्रबंध निदेशक निर्वाण ने सभी सर्तकता अधिकारियों से सर्तकता जांच की प्रगति, एम्नेस्टी स्कीम, बिजली चोरों के विरुद्ध एफआईआर की स्थिति, अवैध ट्रांसर्फामर, वीसीआर, हाई लॉसेज फीडर, हाई वैल्यू कंज्यूमर सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान बैठक में मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, एम एस झाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टी ए टू एमडी राजीव वर्मा सहित अन्य सतर्कता विंग के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ