Ticker

6/recent/ticker-posts

कला अंकुर खुला वर्ग सुगम गायन प्रतियोगिता खोज-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

कला अंकुर खुला वर्ग सुगम गायन प्रतियोगिता खोज-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कला अंकुर द्वारा हर वर्ष गायन की खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है, जिसमें शहर की गायन प्रतिभाओं का चयन किया जाता है। इन चुनी हुई प्रतिभाओं को कला अंकुर के कार्यक्रमों में मंच प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा। कला अंकुर ने प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

संयोजक गोपाल खन्ना एवं मृदुला मित्तल ने बताया कि इस वर्ष खोज प्रतियोगिता में खुले वर्ग (ओपन) की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। खुले वर्ग (ओपन) में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है । इनमें पहली गैर फिल्मी गीत, गजल एवं भजन एवं दूसरी कराओके ट्रेक पर फिल्मी गीत, गजल एवं भजन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके विजेता प्रतियोगी को खोज - 2022 कराओके स्टार सिंगर की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस वर्ग में वे प्रतियोगी भाग ले सकते हैं जिन्होने स्कूली शिक्षा पूर्ण कर ली हो व जिनकी आयु अठारह वर्ष से तीस वर्ष तक हो । इस प्रतियोगिता के लिए इच्छुक प्रतियोगी 9928837837 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह प्रतियोगिताएं सतगुरू इंटरनेशनल स्कूल, पंचशील नगर, अजमेर के मंच पर आयोजित की जायेगी । महासचिव अनिता बाल्दी के अनुसार खोज-2022 का प्रारंभिक चरण 24 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। इसमें चुने हुए प्रतियोगी 31 जुलाई को निर्णायक चरण में अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें विजयी प्रतियोगी को स्वरांकुर स्वर-रत्न वृन्द रत्न, स्वरमणि एवं खोज - 2022 कराओके स्टार सिंगर की उपाधियां एवं आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ