Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निरंतर पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करके सबको भूमिका निभाने की अपील   

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को प्रेरित किया जायेगा और वर्षा ऋतु में निरन्तर पौधारोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहेगा।
समिति के संयोजक तरूण वर्मा और मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि वर्षा ऋतु में पीपल, बरगद, नीम और अन्य औषधीय पौधों का पौधरोपण विभिन्न क्षेत्रो में किया जायेगा। तरूण वर्मा ने बताया कि सबसे अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे पीपल, नीम व बरगद के पौधों का पौधारोपण अधिक से अधिक किया जायेगा। 
सम्राट पृथ्वीराज चैहान की नगरी में समिति के धन्नासिंह चौहान, पूर्व पार्षद दुर्गाप्रसाद शर्मा, लोकेश सैनी, अशोक सोनी, रमेश लालवानी, तरूण वर्मा, धीरज गुर्जर, पूर्व पार्षद गायत्री सोनी, हितेष लालवानी, राकेश सेन, ज्योति सोनी सहित अन्य ने अधिक से अधिक पौधारोपण की मुहिम चलाकर पौधारोपण करने की अन्य लोगो से भी अपील की हैं।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ