Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सेवा सर्वधर्म समिति की ओर से आगामी त्योहारों पर सांप्रदायिक सदभाव की अपील

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति अजमेर और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज की ओर से प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में आगामी त्यौहारो के अवसर पर कौमी एकता एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की गई।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल ने कहा कि किसी भी देश का व्यवसाय और देश का विकास कौमी एकता भाईचार एवं साम्प्रदायिक सदभाव पर निर्भर करता है।जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि जन सेवा समिति के पदाधिकारी पिछले 30 वर्ष से कौमी एकता एवं भाईचारे के लिए निरन्तर प्रयासरत है।संगठन सचिव पुखराज जंगम ने कहा कि हम सबको पूरे विश्व में मानवता का संदेश पहुचाना होगा तब ही पर्यटको जायरीना में शान्ति का संदेश जायेगा।किशन सिंह राव ने बताया कि जन सेवा समिति के कार्याे की जितनी सराहना की जाये उतनी कम है।

गुरु पूर्णिमा पर रमेश लालवानी का अभिनंदन
रमेश लालवानी का अभिनंदन

इस अवसर पर जन सेवा समिति के संसथापक और महासचिव रमेश लालवानी का कौमी एकता व भाईचारा बनाये रखने में विशेष योगदान के लिए माल्यार्पण करके और मुह मीठा करवाकर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अभिनन्दन भी किया गया।इस अवसर पर गोविन्द लालवानी,सिख धर्म के सरदार बलबीर सिंह,मुस्लिम धर्म के शराफत हुसैन घोसी,पण्डित दिनेश शर्मा, ताराचन्द लालवानी,किशोर विधानी,राधाकिशन दौलतानी आदि ने शान्ति एवं भाईचारे में सहयोग की शपथ भी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ