Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में सर्वधर्म सद्भाव रैली मंगलवार को, सुभाष उद्यान से होगी आरंभ

अजमेर में सर्वधर्म सद्भाव रैली मंगलवार को, सुभाष उद्यान से होगी आरंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न धर्मो एवं समाजों द्वारा सर्वधर्म सद्भाव रैली मंगलवार को सायं 5 बजे सुभाष उद्यान से निकाली जाएगी । इस संबंध में  जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने समस्त सम्प्रदायों एवं समाजों की बैठक ली । इसमें अजमेर के आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बनाए रखने पर चर्चा की गई। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति के वातावरण को बनाए रखने के लिए सर्वधर्म सद्भाव रैली का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। रैली सायं 5 बजे सुभाष उद्यान से आरम्भ होगी। इसमें विभिन्न धर्मो एवं समाजों के व्यक्ति भाग लेंगे। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा इसमें अधिक से अधिक व्यक्तियों से भाग लेने की अपील की गई। इससे आपसी भाई चारा एवं सौहार्द बढ़ेगा।

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा कि रैली सुभाष उद्यान से आरम्भ होगी। यहां से सोनी जी की नसियां, आगरा गेट चर्च, सब्जी मण्डी, गंज थाना, देहली गेट के सामने से होते हुए निजाम गेट से नला बाजार, मदार गेट होकर गांधी भवन पहुंचेगी। गांधी भवन पर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं वैभव शर्मा, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन के पूर्व सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा, चित्रकूट धाम के पाठक महाराज, फादर कॉसमोस, प्रकाश जैन,  सिस्टर कैरन, अशोक बिंदल एवं नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा सहित अधिकारी एवं समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ