Ticker

6/recent/ticker-posts

होटल व्यवसायियों की हर संभव शंका का समाधान करवाया जायेगा : निर्वाण

होटल व्यवसायियों की हर संभव शंका का समाधान करवाया जायेगा : निर्वाण

होटल यूनियन ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर होटल यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृतव में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एन एस निर्वाण को उनके पंचशील स्थित कार्यालय में ज्ञापन देकर टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूजन अजमेर लिमिटेड के द्वारा बहुत अधिक बिल भेजने की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। 

होटल यूनियन के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी ने बताया कि बहुत अधिक बिल आने की पिछले दो तीन साल के बिलो से तुल्ना करके भी जांच करवाई जाये।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि होटल यूनियन के पदाधिकारियो की मांग के अनुसार एमडी एनएस निर्वाण ने आश्वस्त किया कि उपभोक्ता की संतुष्टि हमारा उद्वेश्य है। इसलिए उन्होन टाटा पावर के अधिकारियों को बहुत अधिक बिल आने वाली होटलो पर दो दो मीटर पैरालल लगाके जांच करवाने के निर्देश भी दिये। महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी द्वारा अुनरोध करने पर बिजली के बिल तीन किस्तो में जमा करवाने सम्बंध निर्देश भी टाटा पावर को दिये गये। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, प्रकाश मकवाना, जशन वरलानी, चन्दू तेजवानी, लक्ष्मण भागवानी, होटल यूनियन के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी, सचिव अजय अग्रवाल, रफीक कादरी सहित मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ