Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पुलिस ने निकाला रूट मार्च, आपसी सौहार्द की अपील

अजमेर : पुलिस ने निकाला रूट मार्च, आपसी सौहार्द की अपील

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ईद पर्व के मद्देनजर एसपी ने शनिवार को में रूट मार्च निकाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
अजमेर : पुलिस ने निकाला रूट मार्च, आपसी सौहार्द की अपील

ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एसपी चुनाराम जाट ने पुलिस बल के साथ देहली गेट पुलिस चौकी से दरगाह बाजार, नला बाजार होते हुए मदार गेट तक रूट मार्च निकाला। रूट मार्च में अजमेर एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीओ छवी शर्मा, शमशेर खां सहित थाना अधिकारी और पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों से आगामी त्योहारों को प्यार सदभाव के साथ मनाने की अपील की साथ ही अपराधिक तत्वों एवं क्षेत्र के शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

एसपी ने कहा कि धार्मिक नगरी अजमेर भाईचारा और सौहार्द के साथ ही गंगा जमुना तहजीब की नगरी है और उसे बनाए रखें। उन्होंने कहा की हमें यह संदेश देना है कि राजस्थान के अजमेर में शांतिप्रिय लोग निवास करते हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस  चाक-चौबंद है। करीब 2000 के आसपास पूरे जिले में जाब्ता तैनात किया गया है, ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसी अभी इस मौके पर अलर्ट की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ