Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम : मिनी लैब में जांचे 5490 मीटर, 13.15 लाख यूनिट्स किए कैप्चर

अजमेर विद्युत वितरण निगम : मिनी लैब में जांचे 5490 मीटर, 13.15 लाख यूनिट्स किए कैप्चर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा प्रत्येक उपखंड में मीटर टेस्टिंग के लिए खोली गई मिनी लैब में अभी तक 5490 मीटरों की सफल जांच की गई है। इन मीटरों से अजमेर डिस्कॉम ने 13.15 लाख यूनिट्स कैप्चर किए हैं।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के लगभग सभी उपखंडों में साइट से डीसी, पीडीसी या डिफेक्टिव खाते से उतरे हुए बड़ी संख्या में विद्युत मीटर मौजूद रहते है। बहुत से मामलों में इन मीटर्स की नो डिस्पले या अन्य कारणों से फाइनल रीडिंग कैप्चर नहीं की जाती है, जिससे निगम को राजस्व की हानि होती है। इस स्थिति में सुधार के लिए अजमेर डिस्कॉम के सभी संबंधित अधीक्षण व अधिशासी अभियन्ताओं को 15 अप्रैल से पूर्व अपने सभी उपखंडों में मिनी लैब स्थापित करने के आदेश दिए गए थे। मिनी लैब में मीटरों की लगातार सफल जांच होने से निगम की राजस्व हानि में भी कमी आ रही है।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल ने 315 मीटरों से 57.64 हजार यूनिट्स, अजमेर जिला सर्किल ने 901 मीटरों से 2716 यूनिट्स, भीलवाड़ा सर्किल ने 439 मीटरों से 66.11 हजार यूनिट्स, नागौर  सर्किल ने 855 मीटरों से 3.76 लाख यूनिट्स, झुंझुनूं सर्किल ने 764 मीटरों से 2.79 लाख यूनिट्स, सीकर सर्किल ने 893 मीटरों से 3.12 लाख यूनिट्स, बांसवाड़ा सर्किल ने 109 मीटरों से 16.48 हजार यूनिट्स, चित्तौड़गढ़ सर्किल ने 182 मीटरों से 75.12 हजार यूनिट्स, डूंगरपुर सर्किल ने 71 मीटरों से 26.48 हजार यूनिट्स, प्रतापगढ़ सर्किल ने 99 मीटरों से 74.39 हजार यूनिट्स, राजसमंद सर्किल ने 726 मीटरों से 16091 यूनिट्स तथा उदयपुर सर्किल ने 136 मीटरों से 12351 यूनिट्स कैप्चर कर मीटरों की सफल जांच की है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि मिनी लैब में टेस्टिंग होने से उपखंड स्तर पर ही यूनिट्स कैप्चर हो जाते है। मिनी लैब उपखंड स्तर पर होने के कारण मीटर की टेस्टिंग में समय भी बेहद कम लगता है। जिसके फलस्वरूप उपभोक्ता के खाते में यूनिट्स समय पर डेबिट कर दिए जाते हैं। इससे निगम को समय पर राजस्व की प्राप्ति हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ