Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन पुनः प्रारम्भ

सप्ताह में 05 दिन होगी संचालित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेलसेवा 09 जुलाई से सप्ताह में 05 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को अजमेर से 09.50 बजे रवाना होकर 10.50 बजे पुष्कर पहुंचेगी। इसी प्रकार

गाड़ी संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 09 जुलाई से सप्ताह में 05 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को पुष्कर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.00 बजे अजमेर । यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाडी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 07 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ