Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : कृषि कनेक्शन टॉप प्रायोरिटी, युद्धस्तर पर काम करें अफसर

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने ली अधिकारियों की बैठक

अजमेर डिस्कॉम : कृषि कनेक्शन टॉप प्रायोरिटी, युद्धस्तर पर काम करें अफसर

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने अधिकारियों को कृषि कनेक्शन के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कनेक्शन टॉप प्रायोरिटी है, अधिकारी पूरी गंभीरता से किसानों को राहत प्रदान करें। उन्होंने अन्य श्रेणी के कनेक्शन, छीजत में कमी और राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भी योजनाबद्ध काम करने के निर्देश दिए।

डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने शुक्रवार को पंचशील मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपखंडों में लंबित कृषि कनेक्शन त्वरित गति से जारी किए जाएं। कृषि के साथ अन्य सभी श्रेणी के घरेलू व अघरेलू कनेक्शन भी प्राथमिकता के साथ जारी करें। हम कस्बों व गांवों व ढाणियों में कैम्प लगाकर घरेलू कनेक्शन देकर आमजन को अंधियारे से उजाले में लाने का सार्थक कार्य करे। इससे विद्युत से वंचित ग्रामीणों  को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन लाभान्वित होगा एवं डिस्कॉम केे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पर अधिक आबादी है, वहां विजिलेंस चैकिंग करे।

प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने सभी अधिकारियां से उपखण्डवार टी एण्ड डी लॉसेस, राजस्व वसूली,  बंद व खराब मीटरों की स्थिति, सभी कृषि, पीएचईडी, औद्यौगिक, घरेलू एवं अन्य कनेक्शन, सामान की उपलब्घता, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर, फीडर मीटरिंग, सर्तकता जांच, एमनेस्टी स्कीम के तहत सभी लंबित वीसीआर का निस्तारण एवं अन्य कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारी दिए गए लक्ष्यों के आधार पर आवेदकों को कनेक्शन देकर लाभांवित करें। इसमें किसी भी प्रकार के सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी।

हाईवे पर स्थित सभी होटलों व ढाबों की करें विजिलेंस चैकिंग

प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिए कि अजमेर डिस्कॉम के सभी वृत्तों के अधीन हाईवे पर स्थित होटलों व ढाबों की सघन चैकिंग करे। इससे विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा एवं राजस्व में भी बढोतरी होगी। ऎसे उपखण्ड जहां पर टी एण्ड डी लॉसेस अधिक है वहां पर फीडर वाइस चैकिंग कर लोसेस में कमी लाए। सभी फीडरों पर चैकिंग के दौरान जले हुए, बंद एवं खराब हुए मीटरों को तुंरत बदलने का कार्य करे। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को फीडर इंचार्ज के द्वारा किए गए कार्यो के प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करे।

पीडीसी कनेक्शनों की जांच कर करें वसूली

प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों निर्देश दिए कि डिस्कॉम क्षेत्र में पीडीसी कनेक्शनों की चैकिंग कर बकाया राशि वसूली का कार्य करेंं। सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता फील्ड में जाकर पीडीसी कनेक्शनों की जांच करे। उच्च अधिकारी उपखण्ड वार की गई जांच एवं वसूली की साप्ताहिक मॉनीटिरिंग करें। साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्यालय पर प्रस्तुत करें। पीडीसी कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली के लिए ईयूडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। जिन पीडीसी कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को इस एक्ट के तहत नोटिस नहीं दिए गए है उन्हें नोटिस देकर प्राप्ति रसीद लेकर अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होनें फीडर इंचार्जो के लिए निर्देश दिए कि अपने-अपने फीडर पर होनें वाले विद्युत उपभोग के अनुसार ही राजस्व का निरधारण होना चाहिए। फीडरों की सर्तकता जांच भी आवश्यक रूप से करें।

प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन घरों के मीटर अंदर लगे हुए है उन्हें बाहर लगाया जाएं व बिना कवर के मीटरों के कवर लगाए जाएं। सभी मीटरों की सीलिंग का कार्य किया जाए जिससे मीटर में छेडछाड़ की गुंजाइश ना रहे।

बैठक में निदेशक वित्त एम.के.गोयल, निदेशक तकनीकी ए.के. जागेटिया, संभागीय मुख्य अभियंता एम.एल मीणा, अधीक्षण अभियंता ए.के. भटनागर, तीनो वरिष्ठ लेखाधिकारी सहायक अभियंता एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ