अजमेर (AJMER MUSKAN)। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि अभियान के तहत अजमेर जिले में चार ब्लॉक में प्रति ब्लॉक 75 अनुसार 300 नए युवा क्लब गठित करने का लक्ष्य है। अजेर जिले में वर्तमान में 300 से अधिकारी युवा क्लब पंजीकृत है। इसके लिए जिले के मसूदा, सरवाड , सिलोरा एवं अजमेर ग्रामीण ब्लॉक में नए क्लबों का गठन किया जाना है । प्रत्येक ब्लॉक के लिए 10 सदस्यीय अभियान दल गठित किया जा रहा है । यह दल इस ब्लॉक के 75 गांवों में प्रत्यक्ष सघन सम्पर्क कर ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों, शासकीय-अशासकीय र्कामिकों, संस्थाओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा युवाओं से सम्पर्क कर उन्हें अभियान के संदेशों से अवगत कराएगा। अभियान के प्रमुख लक्ष्यों में प्रति ब्लॉक 75 युवा क्लब के गठन तथा सामुदायिक गतिविधियों में सक्रियता पूर्वक योगदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह है उद्देश्य
लोकतंत्र और वैश्विक के उपक्रमों में जनभागिदारी बढ़ाना
आजादी के अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम में रंणबाँकुरों के जीवन वृत्त को सहेजते हुए उनके सम्मान में पौधारोपण करना
हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता बढ़ाना
ग्राम समाज के प्रशासकीय नेतृत्व का दस्तावेजीकरण करना
युवा क्लबों एवं उनके सदस्यों को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण देना इत्यादि
यह रहता है युवा क्लब का योगदान
जिला युवा अधिकारी मीना ने बताया कि युवा क्लबों के नेटवर्क के आधार पर नेहरू युवा केंद्र संगठन न केवल संस्थागत कार्यक्रमों अपितु विभिन्न केन्द्रीय तथा राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी सुनिश्चिति करता है। युवा क्लब के पदाधाधिकारियाें को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके माध्यम से सरकार, जिला प्रशासन व पंचायत स्तरीय पर्यावरण कार्यक्रमों को भी गति दी जाती है। इसके अलावा इन युवा क्लबों के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं टीका संबंधी प्रचार-प्रसार, ग्राम स्तर पर योगाभ्यास, फिटनेस एवं खेलों को बढ़ावा देने वाले उपक्रम, पड़ोस युवा संसद, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोकगीत-लोकनृत्य प्रतियोगिताओं, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमों, साहसिक शिविरों एवं राष्ट्रीय एकता शिविरों के लिए प्रतिभागी चयनित व मनोनीत किए जाते है ।
0 टिप्पणियाँ