10 जुलाई को भीलवाड़ा में शपथ लेगी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की वरिष्ठ सदस्य एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी को डिस्ट्रिक्ट केबिनेट में शामिल किया है । पूर्व प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायन आभा गांधी को एरिया 2 के लिए क्लीन एंड हेल्थी इंडिया का चेयरपर्सन बनाया है । जिनका कार्यकाल 30 जून 2023 तक रहेगा । उनके अधीन सम्भाग 4,5,6 में आने वाले क्लब रहेंगे । गांधी 10 जुलाई को भीलवाड़ा में होने वाले पदस्थापना समारोह नवनिर्माण में पद की शपथ लेगी । सभी क्लब्स में स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत के लिए कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करेंगे ।
इस नियुक्ति पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा, लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, संभागीय पीआरओ लायन पी के शर्मा सहित अन्य लायन सदस्यों ने शुभकामनाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ