अजमेर (AJMER MUSKAN)। नेहरू युवा केंद्र अजमेर राजस्थान, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के सहयोग से आउट ऑफ स्कूल युथ के लिए (एचआईवी) एड्स का जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई को युवा आवास अजमेर में किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के युवा मंडलों से 80 युवाओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेश सिंह रावत विधायक पुष्कर के मुख्य आतिथ्य में किया गया तथा विशिष्ट अतिथि गरिमा भाटी सहायक निदेशक, युवा कार्यक्रम राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी एवं अध्यक्षता श्री जयेश मीना, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अजमेर ने की। इस प्रशिक्षण में प्रियेश प्रधान, डॉ मनीष जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला ऐडेस बचाव एवं नियंत्रण इकाई अजमेर ने वार्ता देखकर प्रशिक्षण दिया । गरिमा भाटी ने एड्स जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि माननीय सुरेश सिंह रावत पुष्कर विधायक ने युवाओं को आह्वान किया कि युवाओं को सामाजिक सुधार एवं उत्थान के कार्यों में भी भागीदारी निभानी चाहिए । श्री योगी जॉर्ज, अपना थीयेटर् संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा । नेहरू युवा केंद्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने अध्यक्षीय पद से बोलते हुए कहा कि युवा ग्रामीण विकास में आगे आए ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महोदय सुरेश रावत ने श्रेष्ठ युवा मंडलों को क्रिकेट के किट भी वितरित किए।
अंत में शंकर सिंह रावत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र अजमेर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में शुभम माहेश्वरी, तनू रेगर, रविन्द्र सिंह, कमलेश माली, लेखराज रावत,देशराज, दीपाली चौहान, अभिषेक तिवारी, शोभाग कुमावत, प्रदीप भारती, कृष्ण कुमार वैष्णव, भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का सराहनीय सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ