Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर्स डे पर जेएलएन चिकित्सालय में 21 डॉक्टरों सम्मानित

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा मेडिकल कालेज के सभागार में किया सम्मानित
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा मेडिकल कालेज के सभागार में किया सम्मानित



अजमेर (AJMER MUSKAN
)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को अजमेर सम्भाग स्तरीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.वीर बहादुर के कक्ष के सभागार में डाक्टर डे के अवसर पर 21 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया महासंघ के द्वारा श्रेष्ठ सेवाऐं प्रदान करने वालो की हौसला अफजाई करने और अन्य लोगो को भी श्रेष्ठ सेवाऐ करने के लिए प्रेरित करने के उद्वेश्य से सम्मान समारोह और कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। 

महासंघ की ओर से अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासंघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी, महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, अजय कुमार, चितलेश बंसल, प्रियेश लालवानी एवं अन्य ने प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.वीर बहादुर, सह आचार्य डॉ.एस.के.भास्कर, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक अनिल जैन, वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नीरज गुप्ता, डॉ. उम्मेद सिंह परिहार, वरिष्ठ आचार्य, डॉ.श्याम भूतड़ा, वरिष्ठ आचार्य, डॉ.अनिल सामरिया, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. एम.पी.शर्मा, प्रधान आचार्य, डॉ.शिव कुमार बुनकर वरिष्ठ आचार्य शल्य चिकित्सा, डॉ.अरविन्द खरे सह आचार्य निश्चेतना विभाग, डॉ.मयंक श्रीवास्तव, सह आचार्य, डॉ.हर्ष टांक,  सहआचार्य, डॉ अनिल रेनवा सह आचार्य, डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी पूर्व मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सहित 21 विभाध्यक्षो को दुपटटा पहनाकर, माल्यार्पण कर, साहित्य प्रदान कर और कलम प्रदान करके सम्मानित किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, सुरेश तम्बोली, चितलेश बंसल, प्रियेश लालवानी आदि का प्राचार्य वीर बहादुर ने आभार व्यक्त किया धन्यवाद डॉ.अनिल सामरिया ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ