जोधपुर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी पुरूषोतम दास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में सिन्धी के छात्र-छात्राओं का सम्मान रविवार को समारोहपूर्वक किया।
मुख्य संयोजक तथा सिन्धी वेलफेयर मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि सीएचबी सेक्टर 9स्थित सिंधु नामदेव महल में सुबह 11बजे इष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें 151मेघावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समाजसेवी दीपक, पीताम्बर होतचंदानी व किशोर, हेमंत कलवानी के सहयोग इसी वर्ष 2022 के परीक्षा परिणामो (सीबीएसई व आरबीएसई) मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परचम लहराने वाले होनहार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल स्वर्ण पदक व तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल रजत पदक से सम्मानित किया गया। इसी वर्ष सीए,डॉक्टर, इंजीनियर बने विद्यार्थियों को भी सिल्वर मेडल, स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।समाजसेवी भूमि कृपलानी की ओर से टॉपर रहे विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर वनिता सेठ, सुनील परिहार, अनिल जोशी, लियाकत अली, महेंद्र भंसाली, संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, प्रभु ठारवानी, मुरली गंगवानी, अशोक पारवानी, लखमीचंद किशनानी, पूनम मोतियानी, नम्रता सखरानी, दीपा ठारवानी, पार्षद पायल, जानयानी, नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी, हेमंत जान्यानी आयोजन प्रभारी भरत आवतानी, श्याम आहूजा, जेठानंद लालवानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, प्रदीप कोटवानी, राजू मंगानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, लक्ष्मण लोहानी, दली मंगलानी, मोहन खूबचंदानी, नारायण पारवानी, सुशील चेलानी, मोहन कारवानी ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संचालन अशोक मूलचंदानी, योगेश चंगूलानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ