Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान : 5 स्थानों पर बनाए वाहन जांच स्थल

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान : 5 स्थानों पर बनाए वाहन जांच स्थल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत 5 स्थलों पर विशेष वाहन जांच की जा रही है। अभियान में प्रथम दिवस 4.84 लाख की प्रशमन राशि वसूली गई है।

प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बढती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओं से होने वाली जन-धन की क्षति को कम करने, आम जनता में यातायात नियमाें के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिय जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा सयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान आगामी 7 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिले में 5 चैकिंग स्थल निर्धारित किए गए है। अजमेर बाईपास (गेगल-परबतपुरा- मांगलियावास एवं आसपास का क्षेत्र), नसीराबाद (श्रीनगर-नसीराबाद- बांदनवाडा एवं आसपास का क्षेत्र), ब्यावर (ब्यावर-मसूदा- विजयनगर एवं आस पास का क्षेत्र), किशनगढ़  (किशनगढ़-रूपनगढ़- बांदरसिंदरी एवं आस पास का क्षेत्र) तथा केकड़ी (केकड़ी-सरवाड-सावर एवं आसपास का क्षेत्र) में चौबीसों घण्टे जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विशेष सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा संचालन समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग, अतिरिक्त नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान तेज गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन संचालन, यातायात प्रवाह के विरूद्ध चालन अपराध (लेन ड्राईविंग का उल्लंघन), नशे में वाहन संचालन, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन संचालन, ओवरक्राउडिंग, यात्री वाहनों की छतों पर सवारियों को लेकर वाहन संचालन, भार वाहनों में यात्री का परिवहन, बिना परमिट यात्री वाहन संचालन, अवैध रूप से सवारी ढाने वाली जीपों-कारों, निर्धारित मानकों की रिफ्लेक्टिव टेप लगाए बिना वाहन संचालन, बिना स्पीड गवर्नर लगे वाहन संचालन, ओवर हाईट तथा ओवर प्रोजेक्शन वाहन संचालन एवं राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से वाहन की पार्किंग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभियान के पहले ही दिन अजमेर जिले में बडे स्तर पर कार्यवाही की गई। इस दौरान 780 वाहनों की जांच कर 149 चालान बनाए गए। इनमें ओवरक्राउडिंग के 3, भार वाहनों में यात्री परिवहन के 2, खतरनाक तरीके से वाहन संचालन के 7, ओवर स्पीड के 3, बिना हेलमेट के 17, बिना सीट बेल्ट के 17, बिना परमिट के 5, निजी वाहन में यात्री परिवहन के 3, प्रोटोटाईप उल्लंघन के 6, बिना स्पीड गवर्नर के 6, बिना रिफ्लेक्टिव टेप के 35, बिना फिटनेस के 6, ओवर प्रोजेक्शन के 13, अवैध पार्किंग का एक , बिना अण्डर रन तथा साईड रन प्रोटेक्शन डिवाईस के 12 एवं अन्य अपराध के 13 वाहनों के चालान बनाए गए।  साथ ही 7 वाहन जब्त किए गए एवं 4.84 लाख रूपए की प्रशमन राशि वसूल की गई। इन अपराधों को कारित करने वाले वाहन चालकों का लाईसेंस, वाहनों का पंजीयन एवं फिटनेस निलम्बित तथा निरस्त करने की नियमानुकूल कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ