बाल संस्कार केंद्र पर सिखाए गए योग एवं प्राणायाम |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में चल रहे 15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर में आज 11 वे दिन शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष सिंधु समिति जय किशन लख्यानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने ने इष्ट देव झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।
इस अवसर पर जय किशन लख्यानी ने कहा कि योग एवम् प्राणायाम के माध्यम से अलग-अलग स्वस्थ रहने की योगाचार्य दौलतराम थदानी ने क्रियाए एसडी सिखाकर योग से लोगों को जोड़ने की प्रेरणा दी गई ।
इकाई सचिव पुरुषोत्तम जगवानी ने बताया कि मशहूर मशहूर संगीतकार होतचंद मोर्यानी, व पूनम गीतांजलि द्वारा बच्चों को गीत व नृत्य सिखाए गए और वहीं पर हाथों हाथ सभी के समक्ष नृत्य कराया गया । कार्यक्रम में ईश्वरदास जेसवानी, किशन केवलानी, गोविंदराम कोडवानी, रमेश रायसिंघानी, ओम प्रकाश शर्मा भेरूमल शिवनानी आदि लोगों ने सेवाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ