Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व योग दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम कल, जवाहर स्कूल में होगा आयोजन

प्रातः 7 से 8 बजे तक होगा योग शिविर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का आयोजन जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए टोडरमल मार्ग से प्रवेश रहेगा। कार्यक्रम का समय प्रातः 7 से 8 तक का रहेगा।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनायक कुमार शर्मा ने बताया कि योग प्रेमी 6.30 बजे तक पहुंच कर अपना स्थान निर्धारित कर सकते हैं। पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक नेमीचंद तंबोली द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति पर अजमेर डेयरी द्वारा छाछ का वितरण किया जाएगा। प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने सोमवार को योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पुरुष व महिलाओं के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। योगाभ्यास के लिए ढीले वस्त्र पहन कर आए जिससे आसानी से योगाभ्यास कर सकें। वस्त्राों की अनुकूलता होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर योगा करने के लिये  कारपेट पानी आदि की माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं । स्थान  की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगी।   उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नगर निगम, एडीए, चिकित्सा विभाग का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम निर्धारित एक घंटे में ही पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सभी की उपस्थिति रहेगी। विशेष व्यवस्था में आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी सहयोग करेंगे। शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, हाडा रानी बटालियन, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, स्टाफ, मेडिकल, अजमेर डेयरी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , पुलिस, जिला रसद अधिकारी, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय आदि से योग के लिए लोग पहुंचेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ