Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व सिन्धी यूथ दिवस : युवाओं को सिंधी पंचायत अजमेर की शुभकामनाएं

युवाओ को अपनी भाषा सभ्यता व संस्कृति को संजोये रखने की जरूरत : महंत गाफिल 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, राजावीर साहिब दुर्गा माता दरबार, अजयमेरू सेवा समिति, बाबा हरदयाल दरबार के तत्वावधान में रविवार को विश्व सिन्धी यूथ दिवस के अवसर पर सिन्धी युवाओ को शुभकामनाएं प्रदान की गई।

विश्व सिन्धी यूथ दिवस : युवाओं को सिंधी पंचायत अजमेर की शुभकामनाएं
महंत अशोक गाफिल

बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल ने युवाओ को आहवान किया कि अपनी भाषा सभ्यता व संस्कृति को संजोये रखने की जिम्मेदारी युवाओ की है। 

महंत टहलगिरी गोस्वामी
महंत टहलगिरी गोस्वामी

राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी ने युवाओ को अपने पूर्वजो के द्वारा किये जाने वाले सनातन धर्म के कार्याे को भी निरनतर जारी रखने की बात कही। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि विश्व सिन्धी यूथ दिवस 05 जून को विश्व के सिन्धी भाषा लोगो के द्वारा मनाया जाता है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी व ताराचन्द लालवानी ने बताया कि सिन्धी भाषी लागो द्वारा अनेक क्षेत्रो में फिल्म इण्डस्ट्री, साहित्य, गायन, नृत्य, कविताएं, छेज, बहिराणा मंडली आदि सहित अनेक क्षेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाती रही है। महंत अशोक गाफिल के द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में पाठ, अरदास, सुखमनी साहिब का पाठ, आसा-दी-वार एवं अन्य पूजन संपन्न करवाये गये। सिन्धी यूथ दिवस के अवसर पर राजेश झूरानी, गोविन्द लालवानी, किशोर विधानी सहित अन्य ने सबको शुभकामनाएं प्रदान की।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ