Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरी पर रोक के लिए डिस्कॉम का अनूठा प्रयोग, अब बाहर से ही साफ दिखाई देंगे सर्विस लाइन और मीटर

बिजली चोरी पर रोक के लिए डिस्कॉम का अनूठा प्रयोग
बिजली चोरी पर रोक के लिए डिस्कॉम का अनूठा प्रयोग
फीडर इन्चार्जों को सौंपी जिम्मेदारी

20 जून से शुरू होगा सर्विस लाईन विजिबल अभियान

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सर्विस लाइनों और घरों के अंदर लगे मीटर की आड़ में बिजली चोरी का खेल अब नहीं चलेगा। निगम ने तय किया है अब सर्विस लाइन सड़क से साफ दिखाई देगी और मीटर घरों के बाहर लगे होंगे। निगम अपने क्षेत्र के 15 हजार गांवों में इस महाभियान को शुरूआत करने जा रहा है। निगम के 55 सौ फीडर इन्चार्जों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे प्रतिमाह एक गांव में इस काम को पूरा करेंगे।

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि प्रायः देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की सर्विस लाईन विद्युत पोल से उपभोक्ता मीटर तक स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। सर्विस लाईन परिसरों की छत से होकर मीटर तक गुजरती है, जिससे विद्युत चोरी की आशंका बनी रहती है। कई परिसरों में मीटर भी परिसर के अन्दर स्थापित रहते हैं, जहाँ मीटर से छेड़छाड़ की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि निगम के करीब 15 हजार गांवों में प्रत्येक गाँव में लगभग 25 प्रतिशत ऎसे उपभोक्ता है, जिनकी सर्विस लाईने सड़क से पूरी तरह दिखाई नहीं देती हैं। इन्हें विजिबल करना आवश्यक है। इस कार्य के लिए डिस्कॉम द्वारा 20 जून से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विस लाईन विजिबल अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी तीन माह में डिस्कॉम क्षेत्र के समस्त गाँवों की सर्विस लाईनों को पूर्णतः विजीबल किया जाना है। निगम में लगभग 5500 फीडर इन्चार्ज कार्यरत है व इस अभियान के तहत प्रत्येक फीडर इन्चार्ज द्वारा एक माह में एक गाँव का कार्य पूर्ण किया जावेगा। अभियान के दौरान सर्विस लाइनों से कट पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

निर्वाण ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियता इस कार्य की पूर्णता के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार रहेंगे व अधिशाषी अभियंता कार्य के नोडल अधिकारी रहेंगे। अधीक्षण अभियंता (पवस) उक्त कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे व सम्भागीय मुख्य अभियंता उक्त कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। सम्भागीय मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता भी अपने स्तर पर फील्ड में जाकर अभियान के तहत किये जा रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक सप्ताह उपखण्ड में आयोजित फीडर इन्चार्ज की मंगलवार बैठक के दौरान सहायक अभियंता इस अभियान के तहत् पूर्ण किये गये गाँवों एवं लम्बित कायोर्ं की प्रगति कनिष्ठ अभियंता एवं फीडर इन्चार्ज से लेना सुनिश्चित करेंगे।

अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रत्येक माह को 05 तारीख तक, पूर्व की मासिक प्रगति की सूचना (संख्यात्मक विवरण) व पूर्ण किये गये गाँवो के संबंध में प्रमाण-पत्र, एम.डी. मॉनिटरिंग सेल को प्रेषित करेंगे। भविष्य में कोई भी नया विद्युत कनेक्शन जारी करते समय सर्विस लाईन पूर्णत विजिबल हो एवं विद्युत मीटर परिसर के बाहर ही स्थापित किया जाएगा। निगम के अभियान से बिना किसी अतिरिक्त व्यय के विद्युत तंत्र सुदृढ़ होगा, विद्युत चोरी पर लगाम लगेगी एवं उपभोक्ताओं में संतोष बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ