Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराज दाहरसेन बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कर दी श्रद्धांजलि




जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर स्थित झूलेलाल मंदिर में 16 जून गुरुवार को सिंधुपति महाराजा दाहर सेन 1310 वें बलिदान पर शाम को 6 बजे आयोजित किया गया। 

पंचायत अध्यक्ष लखमीचंद किशनानी ने बताया कि सिंधु सभा व पंचायत बंधुओं द्वारा बलिदान दिवस पर महाराजा दाहरसेन पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के कार्यों एवम उद्देश्यों के पत्रक की जानकारी देते हुए अमर बलिदानी हेमू कालाणी शताब्दी साल के कैलेंडर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर गोवर्धन राजवानी, तीर्थ डोडवानी, मूलचंद थदानी, प्रदीप गैहानी, भगवानदास चौथवानी, कैलाश थावाणी, रूपचंद सोनी, रमेश झामनामी, सुरेश गंगवानी, पदमा केवलानी ,हरी गोविंदानी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ