Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर माय क्लीन स्कूल संस्थान के तत्वाधान में आर्यन कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब की सहभागिता में अजमेर के प्रमुख स्थलों पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटको की श्रंखला का मंचन किया गया।

मदार गेट चौराहा, बजरंगढ़ चौराहा और सिटी स्क्वायर मॉल पर आयोजित नुक्कड़ नाटको के अंतर्गत संदेश दिया गया कि हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर है और हम इसे किस तरह से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और हमारे छोटे छोटे कचरे से बड़ा कचरे का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं और प्रदूषित कर रहे हैं। पिछले 2 साल जिस तरह हम ऑक्सीजन के लिए तरसे हैं, कहीं आने वाले समय में बिना पेड़ों के हम इसी तरह ऑक्सीजन के लिए नहीं तरसते रहे रह जाए, इसलिए हमें आवश्यकता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, उनको जीवित रखें और कम से कम कचरा उत्पन्न करे। साथ ही जल संरक्षण करते हुए वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण ना करने का भी संकल्प लें।

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातकोत्तर वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में मंचित नाटक में आने वाले समय को दृष्टिगत रखते हुए दर्शाया कि हमारी पृथ्वी कितनी खूबसूरत है और हम अपने कचरे, प्रदूषण और दूसरे तरह से इसका इसका स्वरूप गंदा करते जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ सुरक्षित पृथ्वी मिले इसलिए नाटक के अंत में सभी कलाकार पृथ्वी पर पड़े हुए कचरे को हटाते हैं और इसे स्वच्छ-सुरक्षित करने का सपना दिखाते हुए आमजन से अपील करते हैं कि ऐसी स्वच्छ पृथ्वी हमे चाहिए।

माय क्लीन स्कूल के सचिव सुरेश माथुर ने बताया कि इन नाटकों में   विद्यार्थियों ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आर्यन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेणुका तिवारी, संजीव माथुर,  दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह नैना सिंह उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक में ये विद्यार्थी रहे शामिल

रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष हिमांशु हिमांशी दारदा, सचिव प्रांजल उपाध्याय, तुषार, पीयूष, रिदम, प्रथम, वंदना, नरेंद्र, एकांश, शुभम, आयुषी, आयुषी, मयंक, काम्या, श्रेयांश, साक्षी, गुनगुन, लोचन, अभिजीत, रश्मि, तुलसी, वैभव, युवराज, देव, साक्षी, राहुल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ