![]() |
सिन्धी संगीत लेडिज कलब द्वारा अजय नगर में एक रूपये में दाल-चावल, शर्बत बांटा |
अध्यक्ष काजल जेठवानी के नेतृत्व में प्रत्येक रविवार को सैकड़ो लोगो को लाभ
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति लेडिज कलब के द्वारा अध्यक्ष काजल जेठवानी की अध्यक्षता में अजय नगर क्षेत्र में रविवार को एक रूपये में दाल चावल और शर्बत वितरित करके सैकड़ों लोगो को लाभ प्रदान किया गया।
काजल जेठवानी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सिन्धी संगीत लेडिज क्लब के तत्वावधान में अजय नगर मुख्य मार्ग हनुमान मन्दिर के सामने एक रूपये में दाल चाल का वितरण किया जाता है। सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की कुसुम मोटवानी, दीपा विधानी, साक्षी पमनानी, मीना, अजय, टीकम आदि ने जरूररत मन्द की सहायता करने और उसे ऐसा अनुभव नी हो कि वह कीमत चुकाये बिना भोजन ग्रहण कर रहा है।इस उद्वेश्य से एक रूपये में दाल चावल वितरित करने का निर्णय लिया गया जो कि प्रत्येक रविवार को पिछले दो माह से निरन्तर जारी है।
0 टिप्पणियाँ