Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं में आत्मरक्षा के गुर होना जरूरी - दवे

शौर्य की चार्टर नाईट व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न
शौर्य की चार्टर नाईट व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य की चार्टर नाईट एवम अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी  वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में आयोजित की गई । 

प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि महिलाओं में आत्मरक्षा के गुर होना जरूरी है । आज के माहौल में हर महिला को अपने बचाव व सुरक्षा के लिए उपाय करने चाहिए । इसके लिए लायंस क्लब भी ऐसे अभियान चला कर उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए । मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने चार्टर नाईट का महत्व बताया और इसे मनाने के लिए जोर दिया ।  विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने सेवा के क्षेत्र में महिलाओ की बढ़ती भागीदारी को अच्छा संकेत बताते हुए क्लब सदस्यों से अधिकाधिक सेवा कार्य के लिए उत्साहित किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविंन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की । लायन विनीता ने ध्वज वंदना पढ़ी । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने स्वागत भाषण दिया । सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने सचिवीय प्रतिवेदन रखा । कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । सेवा कार्य के तहत लायन मधु फतेहपुरिया की ओर से एक सिलाई मशीन, लायन अमिता शर्मा की ओर से बच्चो को पाठ्य सामग्री, लायन विनीता सिंह व लायन अंशु बंसल की ओर से 50 बच्चो को चरण पादुका दी गई । 

शौर्य की चार्टर नाईट व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न
शौर्य की चार्टर नाईट व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन मुकेश कर्णावट , लायन प्रदीप बंसल, लायन नरपत भंडारी, लायन हरीश गर्ग, लायन शंकरलाल फतेहपुरिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 में सेवाकार्यो में अग्रणी रहने वाले सदस्यों, सहोयोगकर्ताओ, भामाशाहों को अध्यक्षीय अवार्ड प्रदान किये गए । आभार क्लब उपाध्यक्ष लायन नयना सिंह ने लिया। मंच संचालन लायन सीमा शर्मा एवम लायन राजकुमारी पांडे ने किया। कार्यक्रम में  काफी संख्या में केबिनेट मेंबर्स, विभिन्न क्लब के पदाधिकारी सहित अन्य भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ