Ticker

6/recent/ticker-posts

गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव एवं तुलसी जयंती के 53वें वार्षिकोत्सव पर राम कथा का होगा आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
तुलसी जयंती समारोह समिति द्वारा हर वर्ष की भांति आगामी  27 जुलाई से 4 अगस्त तक बड़े धूमधाम से मनायेगा।

प्रचार मंत्री अशोक टाक ने बताया कि समिति  की साधारण सभा श्री धर्म शाला मैं आयोजित की जिसमें   रामकथा का आयोजन कराने निर्णय लिया एवं कथा वाचक संत रमेश भाई  शुक्ला लखनऊ वाले महाराज की मधुर संगीमय वाणी कराई जाएगी। 

अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल ने बताया कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण समिति का बड़ा आयोजन नहीं हुआ इसलिये इस वर्ष रामकथा कराकर विशाल कार्यक्रम किया जायेगा कथा श्री राम धर्मशाला में प्रतिदिन 27 जुलाई से 4 अगस्त  मध्यान 2 बजे से साय 6 बजे तक होंगी मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगामी 27 जुलाई से 4 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की सूचारू व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मंच संचालन एवम महाराज की आवास व्यवस्था उषा गुप्ता को दी गई एवं पंडाल एवं साज सजावट राजेन्द्र अग्रवाल प्रचार प्रसार अशोक टाक को दी गई। प्रसाद आसान के लिये यज्मान किशन बंसल, नरेंद्र खंडेलवाल, शंकर बंसल, अनिल गुप्ता, जे पी शर्मा, विष्णु गर्ग, कैलाश खंडेलवाल को सौपी गई। मीटिंग में श्यामा रस्तौगी, प्रेम लता गर्ग,  सीताराम मंगल अगम प्रसाद मितल   प्रसुन गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, कालीचरण खडेलवाल, शंकर बंसल,  अशोक टाक, विष्णु प्रकाश गर्ग, प्रदीप शर्मा, किशन बंसल कई सदस्यों मौजूद थे। कोषाध्यक्ष अगम मित्तल ने आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ