Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल कर्मचारियों और अधिकारियों ने सीपीआर संबंधित वेबीनार में लिया भाग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आईकेयर (रिवाइव हार्ट फाउंडेशन) होली फैमिली हॉस्पिटल मुंबई  व रेल मंत्रालय संयुक्त तत्वाधान में  'अचानक कार्डियक अरेस्ट रिससिटेशन' पर प्रशिक्षण सह जागरूकता सत्र का वेबिनार का आयोजन गुरुवार को किया गया | 


वेबिनार में बड़ी संख्या में अजमेर मंडल के रेल अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। वेबिनार में डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण व जीवनरक्षक जानकारी साझा की और बताया कि हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में अंतर है। कार्डिएक अरेस्ट में व्यक्ति की जान बचाने के लिए हमारे पास केवल 3 मिनट होते हैं। 3 मिनट में हमें सीपीआर (कार्डियो पुल्मोनरी रिससिटेशन) देना होता है। सीपीआर से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाती है और हृदय फिर से धड़कने लगता है। इस प्रशिक्षण व सेमीनार में अचानक कार्डिएक अरेस्ट को पहचानना,  छाती को कैसे दबाना है (सीपीआर देना), जीवन रक्षक उपकरण आटोमेटिक एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (एईडी) का उपयोग कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ