सिन्धी बाल संस्कार शिविर |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1310 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर में विद्यार्थियो व युवा कार्यकर्ताओं को जल संरक्षण के साथ वृक्षारोपण का संगोष्ठी में मार्गदर्शन किया गया ।
मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रचार प्रमुख सिद्ध भटनागर पर्यावरण संरक्षण गतिविधियो से आज के युग में हो रहे हो रही जल समस्या से राहत दिलाने के लिए पानी का महत्व समझाया । पानी का उपयोग कम करने के साथ हमें उसको भविष्य के लिए बचाए रखना आवश्यक है, पर्यावरण को शुद्ध बनाने व हमें स्वस्थ रहने के लिए वृक्षारोपण सरल उपाय है। पेड़ को लगाकर उसको बचाना और उसका जन्मदिन भी मनाना है , यही हमारा संकल्प है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि एवम बच्चों द्वारा पेड़ लगाने व जल बचाने संबंधी गीत प्रस्तुत किए। समारोह में महेंद्र कुमार तीर्थाणी, किशन केवलानी, ईश्वरदास जेसवानी, मोहन कोटवानी, गोविंदराम कोडवानी, गोवर्धन बालानी, शंकर टिलवानी खुशीराम इसरानी,ओमप्रकाश शर्मा, ज्ञानी मोटवानी, हरि चांदवानी,आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ