Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल में ऑर्थोस्कोपी सर्जन मेजर डॉ रोहित झामनानी की नियमित सेवाएं प्रारंभ

मित्तल हॉस्पिटल में ऑर्थोस्कोपी सर्जन मेजर डॉ रोहित झामनानी की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त ऑर्थोस्कोपी सर्जन मेजर डॉ रोहित झामनानी ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।

एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर मेजर डॉ रोहित झामनानी का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने  मेजर डॉ रोहित झामनानी का हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि मेजर डॉ रोहित झामनानी ने मेंग्लोर कर्नाटक से ऑर्थोपेडिक में मास्टर्स डिग्री (एमएस) की हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल हैदराबाद और पठानकोट में सेवारत रहते हुए डॉ रोहित ने ट्रोमा, ज्वाईंट रिपलेस्मेंट एवं ऑर्थोस्कोपी सर्जरी में दक्षता प्राप्त की है। स्पोर्ट इंजरी एवं लिगामेंट रिकंसट्रेशन में उनकी विशेषज्ञता है। जयपुर स्थित आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज में भी लम्बी सेवाएं दे चुके हैं।

हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने मेजर डॉ रोहित झामनानी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सीईओ एस के जैन, वाइस प्रेसीडेण्ट श्याम सोमानी, एडिशनल मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ