Ticker

6/recent/ticker-posts

वैशाली नगर श्री झूलेलाल मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन

वैशाली नगर श्री झूलेलाल मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन
वैशाली नगर श्री झूलेलाल मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में चल रहे 15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर में आज दसवें दिन पूनम के अवसर पर मंदिर में वरिष्ठ अध्यापिका ज्ञानी मोटवानी, हरि चांदवानी, पूनम गीतांजलि द्वारा सत्य नारायण की कथा कराई गई और कथा करने की विधि सामग्री सहित बच्चों को बताई गई । सत्यनारायण की कथा का महत्व बताया गया ।

वैशाली नगर श्री झूलेलाल मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन
वैशाली नगर श्री झूलेलाल मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन

इकाई अध्यक्ष किशन केवलानी ने बताया कि पूर्व में कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री शशि प्रकाश इंदौरिया भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश संत प्रभु मोहन तुलसियानी व मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने श्री झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मशहूर मशहूर संगीतकार होतचंद मोर्यानी द्वारा बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखाई गई और वहीं पर हाथों हाथ सभी के समक्ष अभिनय कराया गया। 

कार्यक्रम में ईश्वरदास जेसवानी, गोविंदराम कोडवानी, मोहन कोटवानी, रमेश रायसिंघानी, ओम प्रकाश शर्मा भेरूमल शिवनानी आदि लोगों ने सेवाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ