Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षा स्पेशल रेलसेवा : दिल्ली-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली व दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय के मध्य होगा संचालन

2 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
2 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 2 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किय जा रहा है। 

1. गाड़ी संख्या 04004, दिल्ली- बान्द्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 10 जून को दिल्ली से 21.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 3:20 बजे आगमन व 3:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे  बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04003, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 14 जून को बान्द्रा टर्मिनस से 23:55 बजे रवाना होेकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 22:45 बजे आगमन व 22:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।  यह रेलसेवा मार्ग में रेवाडी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, महेसाना, गांधीनगर कैपीटल, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत  व बोईसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2.गाड़ी संख्या 04007, दिल्ली सराय-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 11 जून को दिल्ली से 15.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20:10 बजे आगमन व 20:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3:00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04008, भगत की कोठी (जोधपुर) -दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14 जून को भगत की कोठी से 20:00 बजे रवाना होेकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 02:25 बजे आगमन व 02.35 बजे प्रस्थान कर 08:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रेवाडी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडता रोड व  जोधपुर  स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ