Ticker

6/recent/ticker-posts

संगीतकार मदन मोहन के जन्मदिन पर संगीत संध्या का किया आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सुर संगम संस्था अजमेर द्वारा संगीतकार मदन मोहन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक संगीत संध्या का आयोजन शनिवार 25 जून को किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक गीत की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मीना खियालानी ने तू जहां जहां चलेगा, दयाल प्रियानी ने छलकाए जाम आइए आपकी, शंकर धनवानी ने आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे, मंजू चैनानी ने वो भूली दास्तां, लक्ष्मण  चैनानी ने नीले नीले अंबर पर, चतुर्भुज प्रियानी ने छू लेने दो नाजुक होठों को,  विजय सिंह चौहान ने ठंडी हवा ये चांदनी सुहानी, लक्ष्मण हरजानी ने किसी न किसी से, पूनम गीतांजलि ने क्या जानू सनम, चंदा भोजवानी ने बिछड़े हुए परदेसी, महेश लौंगानी ने पल भर के लिए, दयाल प्रियानी और पूनम गीतांजलि ने युगल गीत ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम, लक्ष्मण चैनानी और पूनम गीतांजलि ने कब के बिछड़े हुए, मंजू चैनानी और लक्ष्मण चैनानी ने मांग के साथ तुम्हारा, गीत गाये सुंदर प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शक झूम उठे। 

संस्था संस्थापक दयाल प्रियानी ने बताया कि यह संस्था ऐसे संगीत कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है जो गाने का शौक रखते हैं लेकिन स्टेज पर आने से जिनको हिचकिचाहट महसूस होती है ऐसे कलाकारों की कला को निखार कर उन्हें स्टेज कलाकार के रूप में प्रस्तुत किया जा सके प्रोग्राम अत्यंत ही शानदार रहा, इसमें लक्ष्मण चैनानी, विजयसिंह चौहान, चतुर्भुज प्रियानी और महेश लौंगाणी का विशेष सहयोग रहा । संस्था द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह में इस तरह से संगीत का आयोजन किसी ना किसी पर विषय पर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ