Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराणा प्रताप पर बनी मूवी टैक्स फ्री हो जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

महाराणा प्रताप पर बनी मूवी टैक्स फ्री हो
महाराणा प्रताप पर बनी मूवी टैक्स फ्री हो जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
अजमेर स्मार्ट सिटी के अनतर्गत अजमेर से पुष्कर जाने वाले मार्ग पर नोसर घाटी चुंगी नाके से लेकर नोसर माता मन्दिर से चढ़ाई चढ़ने के पश्चात वापिस पुष्कर की ओर चढ़ाई उतरते समय के सांझी छत तक के क्षेत्र को हल्टी घाटी जोन घोषित किया जाना चाहिये और महाराणा प्रताप की जीवनी पर बनी मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अजमेर के जिलाधीश अंशदीप को ज्ञापन के माध्यम से शनिवार को की गई।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति की ओर से संयोजक तरूण वर्मा ने जिलाधीश अंशदीप को बताया कि नोसर माता मन्दिर क्षेत्र और इस पहाड़ी का महत्व हल्दी घाटी के नाम से बड़ जायेगा और पर्यटको के आकृषण का केन्द्र बन जायेगा। जिलाधीश अंशदीप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम दिये गये ज्ञापन में महाराणा प्रताप पर बनी मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की गई। एडवोकेट धीरज गुर्जर, तखत सिंह, नरेन्द्र सिंह रावत, तरूण वर्मा, लोकेश सेनी, अशोक सोनी, धना सिंह चौहान, रमेश लालवानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, महेन्द्र सिंह राव, सुभाष भटनागर सहित अन्य द्वारा मांग की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ