![]() |
अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने कचरा संग्रहण शुल्क हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन |
महासंघ ने निगम आयुक्त व उपमहापौर को सौंपा ज्ञापन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के एक शिष्टमंडल ने नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार व उपमहापौर नीरज जैन से मुलाकात कर शहर में निगम द्वारा व्यापारियों से की जा रही कचरा संग्रहण शुल्क वसूली को हटाने के लिए मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल के अनुसार कि मंगलवार को महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में बताया गया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली प्रथम दृष्टया तो व्यापारियों के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ है जो कि आज तक कभी निगम द्वारा व्यापारियों से वसूला नहीं गया और जो यह नया यूजर टैक्स व्यापारियों पर थोपा जा रहा है यह पूर्णतया गलत है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि यूजर टैक्स का निर्धारण दुकान के साइज और व्यवसाय की प्रकृति के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए जो प्रत्येक व्यापारी के लिए एक समान नहीं हो सकता है। महासंघ, निगम आयुक्त व उपमहापौर ने वार्ता के दौरान व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों की मांग को उचित प्रकार से राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) को भेज कर अवगत करा दिया जाएगा तथा नियमों में सरलीकरण व शुल्क का निर्धारण महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तय किया जाएगा। इसके पश्चात महासंघ की मांग पर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ सामूहिक विचार विमर्श करने के लिए शीघ्र ही एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया। इस संबंध में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को भी महासंघ द्वारा ज्ञापन भेजा जाएगा।
![]() |
अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने कचरा संग्रहण शुल्क हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन |
ज्ञापन सौंपने वालों में किशन गुप्ता, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, पार्षद नकुल खंडेलवाल, जरनैल सिंह, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, बालेश गोहिल, राजीव निराला, दीपक शर्मा, संजय कुमार जैन, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, महेश अग्रवाल, नितिन अरोड़ा, योगेश दरियानी, नितिन जैन, पवन अग्रवाल आदि हैं।
0 टिप्पणियाँ